भगवान रामचंद्र के आदर्श अपनाएं, कोई समस्या सामने नहीं आएगी – राजेश नागर

0
543
Follow the ideals of Lord Ramchandra, there will be no problem - Rajesh Nagar

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने यहां ग्रेटर फरीदाबाद में प्राणायाम रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।उन्होंने बुराई के प्रतीक रावण का पुतला फूंका। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रावण बुराई का प्रतीक है इस बुराई को नजदीक नहीं आने देना है तो राम नाम का सहारा लो। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक राजेश नागर का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं विधायक नागर ने कहा कि भगवान श्रीराम ने लोगों को उपद्रव मचाने वाले दैत्य दानव से छुटकारा दिलाया और उस समय के त्रिलोकी राजा कहे जाने वाले रावण का धर्म की स्थापना के लिए वध किया। इसलिए लोग आज हजारों सालों के बाद भी उन्हें अपना आराध्य मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं और उनके आदर्शों पर चलने की प्रतिज्ञा लेते हैं। श्री नागर ने कहा कि हम सब भी भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन में अवश्य धारण करें। भगवान राम के सच्चरित्रता, सच्चाई के साथ रहने और पीड़ितों के दुख हरने वाले गुण आज सभी अपनाएं, तो संसार की अधिकांश समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी। विधायक श्री राजेश नागर ने लोगों से अपील की कि वे सभी आपसी भाईचारे और देश हित में कार्य करने के बारे में प्रतिज्ञा ले। उन्होंने सभी से कहा कि आपस में यदि हम मिलजुल कर रहेंगे तो कोई भी नकारात्मक शक्ति हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी। हमें यह सोचकर कार्य करना है कि हमारा अगला उठने वाला कदम क्या देश हित में है, इसके बाद हमसे किसी प्रकार की कोई गलती होने की संभावना बाकी नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की सरकारें जनता का जीवन सरल बनाने में जुटी हैं। लेकिन कुछ नकारात्मक शक्तियां उन्हें पूरा होने नहीं देना चाहते हैं। परंतु जनता सब समझती है और वह इन नकारात्मक शक्तियों के बहकावे में नहीं आने वाली है। इस अवसर पर योगेश मान, विजय भारद्वाज, साहिल कुमार, विजय सिंह, नितिन अरोड़ा, अजब सिंह, अरविंद चंदीला, मास्टर सत्यवीर नागर, अंजना सिंह आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY