फाइटिंग फिट प्लेनेट नामक फ़िटनेस सेन्टर का उद्घाटन उपमंडल अधिकारी बड़खल पंकज सेतिया ने किया

0
927
Fitness center named Fighting Fit Planet was inaugurated by Sub Divisional Officer Barkhal Pankaj Se

फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस फिटनेस सेन्टर में किकबॉक्सिंग खेल के अलावा योग, एरोबिक्स, सेल्फ डिफेंस, म्यूजिकल फॉर्म्स, कार्डियो एक्सरसाइज, क्रॉस फिट, भंगड़ा एवं फिटनेस से संबंधित एवं अन्य पारंपरिक तरीके से एक्सरसाइज के माध्यम से फिटनेस करवाया जाएगा।

अग्रवाल ने यह भी बताया की इस फिटनेस सेन्टर का मुख्य उद्देश्य सभी को अच्छा स्वास्थ्य एवं पारंपरिक तरीके एवं किकबॉक्सिंग खेल के माध्यम से अपने आपको कैसे फिट एवं स्वस्थ्य रखा जाये इसके बारे में सीखना होगा.

इस अवसर मुख्य अतिथि पंकज सेतिया ने बताया की इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र मैंने पहली बार देखा है, जहाँ एक ही छत के निचे इतने सारे एक्टिविटीज किये जा सकते हैं, पुरे फरीदाबाद में यह पहला प्रशिक्षण केंद्र हैं जिसमें किकबॉक्सिंग खेल के साथ-साथ अन्य कई सारी गतिविधियों को शामिल किया गया है, इससे फरीदाबाद के निवासियों को काफी फायदा मिलेगा.

विकास अग्रवाल ने बताया की इस प्रशिक्षण केंद्र से सीखने वाले काफी फ़ायदा होगा, अपने आत्म विश्वास को बढ़ा सकेंगे, इम्युनिटी सिस्टम बढ़ा सकेंगे, स्ट्रेंग्थ एवं फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ा सकेंगे, स्ट्रेस को कम कर सकेंगे, मानसिक एवं शारीरिक रूप से और ज्यादा स्वस्थ्य हो सकेंगे, आज के बदलते परिवेश में “महिलायें आत्मरक्षा कैसे करें” के विषय में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है,

फरीदाबाद जिले से कई खिलाडियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किकबॉक्सिंग खेल में अपनी पहचान बनाई है. इस अवसर पर खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का भी शानदार प्रदर्शन किया एवं अतिथियों को सभी तकनिकी जानकारी प्रदान की.

इस अवसर पर कवि श्री दिनेश रघुवंशी, स्थानीय पार्षद नगर निगम फरीदाबाद राकेश भड़ाना, अशोक चौधरी, राजीव छिब्बर, कामेश्वर सिंह, विजय भारद्वाज, अशोक काला, महेन्दर भाटिआ एवं प्रशिक्षकों में सचिन कुमार,  अजय सैनी, अंजू शर्मा, पुलकित भरद्वाज, सिमरन झाम्ब, सचिन गोला उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY