बिजली कर्मचारी साथी के निलंबन पर साथी कर्मचारियों ने रोष जतलाया

0
829
Fellow employees expressed anger over the suspension of the power worker.

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद/HSEBWU/ बिजली निगम बल्लभगढ़ डिवीजन की सबडिवीजन सिटी-वन के दफ्तर पर बिजली कर्मचारीयों ने अपने कर्मचारी साथी के निलंबन पर भड़के व जिसके बाद रोषित कर्मचारी कार्यालय परिसर में इकट्ठा हुए और निगम अधिकारियों व निगम मैनेजमेन्ट के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी । कर्मचारियों और यूनिट प्रधान कर्मवीर यादव का कहना है । कि गत बृहस्पतिवार 16 जुलाई 2020 को पोल पर काम करने के दौरान नीचे गिरने से दुर्घटना हुई । और वह जिस ठेकेदार की लेबर का कर्मचारी इस दुर्घटना में ग्रस्त हुआ है । उसकी नैतिक जिम्मेदारी उसी ठेकेदार की बनती है । ना कि बिजली लाइनमैन साथी की और मृतक कर्मी जिस ठेकेदार के मातहत काम किया करता था । उसके खिलाफ कार्यवाही की जानी थी । जबकि उसमें बिजली लाइनमैन को बेवजह जबरन दोषी ठहराया जा रहा है । जो कि सरासर बेबुनियाद व गलत है । सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने आरोप लगाते हुए बताया कि अधिकारी वर्ग अपने पर आई बला को निर्दोष लाइनमैन के सिर मढ़ना चाह रहे हैं । जिससे गुस्साये सिटी-वन दफ्तर के कर्मचारियों ने हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के झण्डे तले लामबन्द होकर अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द कर एसडीओ सज्जन कुमार को यूनियन के नोटिस के माध्यम से चेताया । कि यदि इसी तरह की निन्दनीय कार्यवाही कर्मचारियों पर बेवजह परेशान करने के लिये होती रहेगी तो इसे एचएसईबी वर्कर यूनियन कतई भी बर्दाश्त नही करेगी । फिर चाहे इसके लिये लम्बे संघर्ष में अन्याय के खिलाफ कर्मचारियों के हक की लड़ाई ही क्यों ना लड़नी पड़े । यूनियन बिल्कुल भी पीछे नही हटेगी । प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने बिजली निगम अधिकारियों दवारा की गयी इस निलंबन की कार्यवाही पर नारेबाजी करते हुए जमकर कोसा । गुसाये कर्मचारियों का आरोप है । कि जबतक उनके निर्दोष कर्मचारी साथी की बहाली नही हो जाती तबतक वह अपना विरोध जारी रखेंगे । इस मौके पर ठाकुर राजाराम, मदनगोपाल, जयभगवान, बृजपाल, ईश्वरसिंह, सियाराम, सोनू, मोतीलाल, धीरसिंह, राजवीर, सुरेन्दर, अनिल, धर्मराज, संजय, अतुल, देवदत्त, महेश कुमार, समरसिंह, बिजेन्दर, लोकचंद आदि भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY