FARIDABAD STORTS NEWS : आबिद सैफी को मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया !

0
914

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) : भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की जिला क्रिकेट लीग के सीनियर वर्ग के मैच में टीसीजी ग्रीन ने रावल क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से हरा दिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन महासचिव राजीव यादव ने बताया कि रावल की टीम टीसीजी ग्रीन के गेंदबाजों हितिन बत्रा 4 विकेट, दीपेश शर्मा और जितेंद्र पाल 3-3 विकेट की घातक गेंदबाजी के आगे पहली पारी में  51.2 ओवर में  166 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से योगेश बधेल ने 43 व  देवेंद्र रानोलिया ने 29 रन बनाए। टीसीजी ग्रीन टीम की भी पहली पारी खराब रहीं।  टीम 52.2 ओवर में 161 रन बना सकी। आबिद सैफी ने सर्वाधिक 81 रन व तक्षित राव ने 32 रन की पारी खेली। रावल की ओर से देवेंद्र रानोलिया ने 36 रन देकर 5 और राहुल पाल ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए। रावल अकादमी की टीम पहली पारी में 5 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में 121 रन ही बना सकी। टीम की ओर से राजेश बधेल ने 31 और देवेंद्र रानोलिया ने 25 रन बनाए। टीसीजी ग्रीन के अजय यादव, करन और जितेंद्र पाल ने 2-2 विकेट लिए। इस लक्ष्य को टीसीजी ग्रीन ने 7 विकेट खोकर 29.3 ओवर में प्राप्त कर लिया। तक्षित राव ने नाबाद 33 रन की पारी खेली। रावल की ओर से यतिन और देवेंद्र रानोलिया ने दूसरी पारी में 2-2 विकेट हािसल किए। 

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY