TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) : हरियाणा स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में फरीदाबाद के लक्ष्य सिंगला ने गोल्ड मेडल हांसिल कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। लक्ष्य सिंगला की इस कामयाबी पर आर टू एफ मार्शल ऑर्ट एकेडमी के कोच दुष्यंत सैनी व दिवाकर सैनी ने बधाई दी। कोच दिवाकर सैनी ने बताया कि यमुनानगर जिले दि कराटे ट्रेडिशनल हरियाणा एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिला का प्रतिनिधितत्व करते हुए आर टू एफ मार्शल ऑर्ट एकेडमी के खिलाडियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में लक्ष्य सिंगला ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में नेशनल चै िपयनशिप आयोजित की जाएगी। यह चैम्पियनशिप दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में लक्ष्य सिंगला अपने ऐज ग्रुप 14 से 15 वर्ष व 57 किलोभार में खेलेगा। लक्ष्य सिंगला ने बताया कि अपनी इस जीत को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंनेे कहा कि वो अपनी एकेडमी में जीत तोड मेहनत करते थे और उनके कोच दिवाकर सैनी ने उन्हें बेहत्तर गुर सिखाये। लक्ष्य सिंगला ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच दुष्यंत सैनी व दिवाकर सैनी व अपने माता पिता को दिया। उन्होनें कहा कि नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगें।