फरीदाबाद पुलिस का नया कारनामा माँ और उसकी बेटियों को दिया चरित्रहीन होने का प्रमाण पत्र

0
1484
टुडे एक्सप्रेस न्यूज । रिपोर्ट अजय वर्मा ।  पुलिस के कारनामे को घटना फरीदाबाद के त्रिखा कलोनी की है जहाँ दीवाली की सबह एक महिला ने आने घर के सामने कूड़ा डालने से पड़ोसी को रोका था लेकिन यह बात पड़ोसी को नागवांर गुजरी और उसने 15,20 लड़को के साथ महिला के घर पर हमला कर दिया और घर मे घुस कर उसे उसकी दो बेटी उसके पति की बुरी तरह से पिटाई कर दी जिसमे सभी को गंभीर चोटें आई जिसमे महिला के पति का दांत भी टूट गया जिसके बाद वह फरीदाबाद की अग्रसेन चौकी में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस का जो उनके प्रति रवैया था वह हैरान करने वाला था पुलिस  ने उन्हें अपना मेडिकल खुद करवाने के लिए कहा और अस्पताल जाने के लिए कहा।  पीड़ित के अनुसार जब आरोपी पक्ष के लोग वहां पहुंचे तो  उन्हें कुर्सियों पर बैठा कर आरोपी पक्ष की पूरी आवभगत की गयी । पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्यवाही करने का आश्वाशन देकर ये हवाला देते हुए घर भेज दिया की अभी तीन दिन की दीवाली की छुट्टियां है छुट्टियों के बाद आपकी कार्यवाही की जायेगी ।लेकिन पुलिस ने तीन दिन बाद जो कार्यवाही कर रिपोर्ट पेश की उसने पीड़ित पक्ष के पैरों के नीचे से जमीन ही खिसका दी । मामले की जाँच कर रहे ASI समय सिंह ने अपनी रिपोर्ट में लिखा की उसने घटना की जगह जाकर पूछताछ की है की लड़की और उसकी माँ कर चाल-चलन ठीक है या नही है और ASI ने अपनी रिपोर्ट में पीड़िता के पति का बयान रिपोर्ट में लिखा की उसकी पत्नी और उसकी बेटियों का चाल-चलन ठीक नही है ।लेकिन महिला के पति का कहना है उसने ऐसा कोई बयान पुलिस को नही दिया है और न ही उसकी जाँच अधिकारी समय सिंह से कोई ऐसी बात हुई है।
पुलिस जाँच की रिपोर्ट में दोनों बेटियों और उसकी माँ को चरित्रहीन होने का प्रमाण पत्र देने के बाद अब बेटियां  सदमे में है उन्होंने कैमरे पर रो-रो कर कहा उनका पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था जिसपर  पुलिस ने उचित कार्यवाही नही की बल्कि केवल झगड़े की जाँच की रिपोर्ट में जाँच अधिकारी ने उन्हें और उनकी माँ को चरित्रहीन होने का ही प्रमाण पत्र थमा दिया है जिससे उनका अब यहाँ न केवल रहना मुश्किल हो गया है बल्कि उनकी पूरी जिंदगी पर कलंकित यानी चरित्रहीन होने टीका लग गया है ।उन्होंने कहा की अभी उनकी शादी भी नही हुई है इस रिपोर्ट के बाद उनसे कौन शादी करेगा , दोनों बहनों रोते हुए कहा की यदि जाँच रिपोर्ट पेश करने वाले पुलिसकर्मी पर और उनके साथ मारपीट करने वाले लोगो पर उचित कार्यवाही नही हुई तो वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगी और इसकी जिम्मेदार होगी तो वह केवल पुलिस ही होगी।
( पड़ोसियों ने क्या कहा )
 इस रिपोर्ट के आने के बाद मीडिया ने भी अपनी तफ्तीश की और उनके आस पास रहने वाले लोगो से उनके चरित्र के बारे में पूछा तो सभी ने उन्हें अच्छे चरित्र का परिवार और अच्छे चरित्र की लड़कियां बताया औऱ पुलिस की इस रिपोर्ट को गलत बताया।
( एसीपी अमन यादव ने कहा )  रिपोर्ट पेश करने वाले जाँच अधिकारी समय सिंह के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।

 

नोट। ख़बर से संबंधित शिकायत एवं सुझाव के लिए नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क करें।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY