फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने पकड़ी 195 पेटी देसी शराब।

0
1812

Today Express News / Ajay Verma / फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने 195 पेटियां देसी शराब की पकड़ी है जो की ट्रक में ले जाई जा रही थी शराब।  फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर केके राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 195 पेटी देसी शराब पव्वा बरामद की है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया।  ट्रक को चेक करने पर उसमें 195 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई है।  प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 283 थाना सेक्टर 7 में दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी  विनोद पुत्र रामप्यारे  निवासी गांव भगवानपुर थाना वरदह जिला आजमगढ़ यूपी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी से 195 पेटी शराब देसी पव्वा संतरा मसालेदार व ट्रक अशोका लीलैंड नंबर HR 38 Q 6260 मौके से बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY