फरीदाबाद / आपको बता दें की हाल ही में अभी कुछ दिनों पहले ही खबरों के माध्यम से पता लगा कि, लगभग 50 करोड़ का बिना जमीन पर कोई कार्य किए ही कागजों में पास करा लिया गया। और जब इस बात का खुलासा हुआ तो नगर निगम के अकाउंट विभाग में आग लग गई या फिर लगा दी गई इसके खुलासे के लिए भी जांच कमेटी जांच में लगी हुई है। लेकिन आश्चर्य की बात यह थी कि नगर निगम में इतना भ्रष्टाचार चरम पर है, की हवा हवाई में ₹500000000 पास करा दिए गए लेकिन जमीन पर कोई काम ही नहीं हुआ जिस पर रोजाना अखबार वह खबर के माध्यम से इस तरीके की जानकारियां मिलती रहती हैं।
जब इस छोटे से शहर फरीदाबाद में इतने बड़े-बड़े घोटाले हो सकते हैं तो फिर जिन गांव में इतना मोटा पैसा उनकी स्वयं पंचायतों का एफडी के साथ पड़ा हुआ है वह सैकड़ों करोड़ों की संपत्ति उनकी पड़ी हुई है यह अधिकारी या इनसे संबंधित आला अधिकारी उन गांव की कैसी स्थिति कर सकते हैं या किस तरीके की उनकी मंशा है। कि जो वो फरीदाबाद के 26 गांवों के नगर निगम में आने वाले प्रस्ताव को बहुत तेजी से अमल में ला रहे हैं जबकि 50 करोड के घोटाले की जांच का अभी तक कोई खुलासा या कोई सामने नहीं आ पाया है ताकि जिससे यह पता लग सके की इसमें किसी नेता या किसी ठेकेदार या किसी अधिकारी
इनमें से किसका हाथ है सभी 26 गांव की जनता इस फैसले से नाखुश है वह अपने गांव को गांव के ही रूप में देखना चाहती है किसान अपने खेतों में जमीदारी करना चाहता है वह गांव में रहकर शुद्ध हवा शुद्ध पानी व शुद्ध दूध भी पीना चाहता है। यदि यह 26 गांव नगर निगम में शामिल हो गए तो ग्रामीण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाएगा और कितने तरह के टैक्सों द्वारा ग्रामीणों को छला जाएगा