FARIDABAD : होली के रंग में झूमे फरीदाबादवासी !!!

0
1121

TODAY EXPRESS NEWS

फरीदाबाद 11 मार्च। मानव जनहित एकता परिषद व मानव सेवा दल के संयुक्त तत्वाधान में हार्डवेयर चौक पर होली मिलन समारोह का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सचिन तंवर, मनीष शर्मा, संजीव कुशवाहा, संजीव तंवर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व फूलों की होली खोली। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी विजय कृष्ण, दीनदयाल गौतम, राजीव यादव, अंकित दुबे, संजीव ग्रोवर, झम्मन लाल शर्मा, जय प्रकाश जैमिनी, नरेन्द्र (टीटू), सुरजीत पटेल, राकेश देशवाल आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हन्नी बक्शी, गोपाल शर्मा, किशन जीत डंग, गोपाल शर्मा, कमलेश मौर्य, राजकुमार मामोरिया, रोशन, योगेश, माही, कविता, रमाकांत तिवारी, अमरजीत रंधावा, प्रो. आर.एन. सिंह, ऋषि चौधरी, इंद्रजीत चौधरी, ब्रजभूषण सैनी, शेर सिंह भाटिया, सुरेन्द्र खोड़ीवाल, उमेश कुंडू, अनीता शर्मा, सीमा धनखड़, डॉली चौधरी, विजेन्द्र गोला, अनिल जैन, राजेश सरपंच, शारदा राठौर, प्रदीप राणा, राजू बेदी, डी.एस. राय, ललित गुलाटी, घासीराम भड़ाना, प्रमोद गिल, अनुराग गर्ग, भारत मिश्रा, यशवंत मौर्य, टिपरचंद शर्मा आदि उपस्थित थे।

( REPORT BY JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 )

LEAVE A REPLY