TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) सरकारी स्कूलों में बच्चों को परोसे गए खाने में सांप मिलने से बच्चों व अध्यापकों में हडकम्प मच गया और तुरन्त ही सभी छात्राओं को खाना खाने से रोक दिया गया। लेकिन इस बीच कुछ बच्चे खाना खा चुके थे। जिसमें से लडकी को उल्टी हो गई। स्कूल की प्रिंसीपल ने इस बारे में अपने उच्च अधिकारियों व मिड-डे मिल स्पलाई करने वाला संस्था एस्कॉन को सूचित कर दिया है।
सरकारी स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाला मिड-डे मिल का खाना शुरू से विवादों में रहा है। एक तो खाना बनाते समय साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है और कई बार उसमें कीड़े और दूसरी गंदगी देखी गई है। लेकिन इससे खाना आपूर्ति करने वाली एस्कॉन रिलिफ नामक संस्था ने कोई सबक नहीं लिया है। ऐसा ही वाकया आज यहां एनएच दो स्थित राजकीय गर्ल सीनियर सैंकडरी स्कूल में उस समय हुआ जब मिड मिल के तहत बच्चों के खाने के लिए खिचड़ी लाई गई। जैसे ही प्रिंसीपल और दूसरे अध्यापक व मिड मिल वर्कर उसे खाकर चैक कर रहे थे तो उसमें सांप का बच्चा दिखाई दिया। सभी ने खाना छोडकर बच्चों को भी खाना खाने से मना कर दिया। लेकिन तब तक कुछ छात्राएं खाना खा चुकी थी। इनमें से एक को उल्टी भी हो गई।
मिड डे मिल का खराब हुआ खाने को फैंक रहे ये सरकारी स्कूल की छात्राएं है। जिनका कहना है कि वैसे आम तौर पर खाने में बासी होने की बदबू रहती है। लेकिन आज तो उसम सांप जैसा कीडा निकलने से उनकी सांस ही रूक गई। उन्होने खाना नहीं खाया, लेकिन कुछ बच्चों ने थोडा बहुत खा लिया था।
स्कूल की प्रिंसीपल ब्रज बाला की माने तो जब उन्हे मिड डे मिल के खाने में सांप जैसा कीडा दिखाई दिया तो उन्होने सभी बच्चों को खाना खाने से रोक दिया और इसकी शिकायत खाना स्पलाई करनी वाली संस्था एस्कॉन के अलावा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को की गई। उन सभी स्कूलों को भी सूचित कर दिया गया, जहां यह खाना गया था। प्रिंसीपल के अनुसार यह बड़ा हादसा भी हो सकता था। एस्कॉन को खाने की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों को खाना देने से पहले वे स्वयं और अध्यापक उसे टेस्ट करते है।