TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD :- फरीदाबाद में चल रहे हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के पेपरों को लेकर जिला प्रशासन ने पेपरों से सभी सैंटरों पर पुलिस की कडी निगरानी में पेपर करवाने के आदेश दिये थे मगर इन आदेशों की पुलिस कर्मी उस वक्त धज्जियां उडाते हुए नजर आये जब ओल्ड फरीदाबाद स्थिति राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा के विज्ञान के पेपर के दौरान धडल्ले से नकल होती ही पाई गई, और इस नकल को रोकने के लिये के कोई पुलिस कर्मी स्कूल के आस पास नजर नहीं आया, हैरानी की बात तो यह है कि स्कूल परिसर के बीचों- बीच ओल्ड फरीदाबाद पुलिस थाना बना हुआ है उसके बाद भी बच्चे बेखौफ नकल करते हुए दिखाई दिये। नकल कोई छोटी मोटी पर्चियों से नहीं बल्कि पूरी विज्ञान की उत्तर पुस्तिका से की जा रही थी, इस बात का खुलासा तब हुआ जब मीडिया की टीम पहुंचते ही विद्यार्थियों ने विज्ञान की उत्तर पुस्तिका और पर्चियों को बाहर फेंका। इस बारे में स्कूल प्रबंधन ने मीडिया से कुछ भी बात करने से साफ – साफ मना कर दिया ।