FARIDABAD : सृष्टी बचाओ ने कराई गरीब बेटी की शादी सृष्टी बचाओ संस्था के सदस्यों ने सारन गाँव एन आई टी फरीदाबाद में गरीब बेटी की शादी कराई ।

0
3049

TODAY EXPRESS NEWS ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) इस शादी में सभी सदस्यों ने बेटी की शादी के लिए पैसे इकट्ठे किये और देश की बेटी की शादी कुशलता पूर्वक कराई ।
सभी सदस्यों ने बेटी को आशीष दिया एवम उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री मुनेश पंडित जी ने गरीब बेटियों की शादी मैं सहायता के किये आश्वाशन दिया एवम इस कार्य मैं सहयोग दिया ।
श्री मति शालिनी मेहता ने बेटी को आशीष दिया एवम सभी सदस्यों के कार्य की भरपुर प्रशंशा की ।

सृष्टी बचाओ के संस्थापक संतोष शर्मा ने बेटी को आशीष दिया एवम आह्वान किया कि समाज बेटियों की शादी के लिए आगे आये ।

इस शादी समारोह मैं संस्था के सदस्य श्री मती डोली चौधरी, मोहिनी जी, कंचन कुमारी, रोहताश जी, भगवान दास जी , संजय गुलाटी जी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY