FARIDABAD : सिविल हस्पताल के सीएमओ और पीएमओ का पुतला फूँका – कहा पूर्व P.M.O को वापिस लाओ और सिविल हस्पताल को बचाओ !

0
1817

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा )  दो दिन पहले सिविल हस्पताल मे बच्ची की मौत होने के बाद बच्ची के शव को कंधे पर ले जान के मामले में समाजसेवियों और छात्रों ने सिविल हस्पताल के सीएमओ का पुतला फूंका।  गुस्साए लोगो ने लापरवाही के खिलाफ मांग की. उन्होंने कहा कि सीएमओ पीएमओ को तुरंत प्रभाव से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि आगे से किसी मजबूर गरीब आदमी को उसकी बेटी का शव कंधे पर रखकर ना ले जाना पड़े.

हाथो में पुतला उठाये और नारेबाजी करते दिखाई दे रहे यह नाराज़ लोग फरीदाबाद के समाजसेवी है जो दो दिन पहले सरकारी हस्पताल में लापरवाही से हुई बच्ची की मौत और एम्बुलेंस ना मिलने की वजह से उसके परिजनों को बच्ची का शव कंधे पर रखकर ले जाने को मजबूर होना पड़ा ।  नाराज़ लोगो ने बताया की दो दिन पहले एक गरीब परिवार की 9 साल की बेटी के शव को कंधे पर ले जाने के मामले को लेकर वह आक्रोश में है । कहने को तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी है लेकिन इस तरह के हालात से यह साफ़ होता है की फरीदाबाद जैसे शहर में आज भी गावो से बदतर हालात है । उन्होंने हस्पताल के सीएमओ और पीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि जबसे यह तैनात है तबसे हस्पताल में लापरवाही होती जा रही है चाहे वह साफ़ सफाई में हो , या बच्चा चोरी होने का मामला हो या फिर बच्ची के शव को कंधे पर रखकर ले जाने का हो ऐसी तस्वीरें रोजाना फरीदाबाद के सिविल हस्पताल में देखने को मिलती है । उन्होंने बताया की जहाँ सरकार बात करती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाया वहीँ आज बेटी के मरने के बाद उसको एम्बुलेंस या मोर्चरी वैन मुहैय्या नहीं करवाई जाती । उन्होंने सख्त लहजे में सरकार से मांग की है कि सरकार लापरवाही करने वाले सीएमओ और पीएमओ तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर कार्यवाही करे   और कहा पूर्व P.M.O को वापिस लाओ और सिविल हस्पताल को बचाओ !

FILE PHOTO – कंधे पर शव को रखकर घर ले जाने को हुए मजबूर परिजन।

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY