FARIDABAD : सालो से सूखी पड़ी बड़खल झील के दिन अब बहुरेंगे – इरिगेशन विभाग ने बनायी झील को भरने की योजना !!!

0
2079

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : फरीदाबाद की शान कहे जाने वाली बडख़ल झील को भरने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सेक्टर 16 स्थित सर्किट हाउस में आज दोपहर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा फरीदाबाद डीसी और पर्यटन विभाग के एमडी समीर पाल सारो और इरिगेशन विभाग के दीपक रस्तोगी ने इसकी रूप रेखा बनायीं।इस मौके पर सीपीएस सीमा त्रिखा इरिगेशन विभाग और जिला प्रसासनिक विभाग के अधिकारियों के साथ नहर पर भी मौक़ा मुयायना करने पहुंची।

  मुख्य संसदीय सचिव और बडख़ल क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने बताया कि हम जल्द की इस काय को पूरा करेंगे,,,, इरीगेशन विभाग के अधिकारी रस्तोगी ने कहा है कि की ये कार्य कठिन हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं है,,,,हमारे सामने लक्ष्य सिर्फ इतना है कि हम झील को कितना जल्दी भरे और ये फिर भरी ही रहे. उन्होंने बताया कि गुडगाँव कनील से हम पानी को साफ करके पाइप लाइन के जरिये बडख़ल ले जाएंगे और मानसून के सीजन में करीब चार महीने में इस झील को साढ़े छह मीटर तक भर दिया जाएगा। जिसके लिए रूप रेखा तैयार हो चुकी है और जल्दी ही उसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा। वहीँ सीपीएस सीमा त्रिखा ने कहा की पिछले साल मुख्यमंत्री की विकास रैली में भी बड़खल झील को फिर से आबाद करने के लिए गुहार लगाई गयी थी जिस पर अब इरिगेशन विभाग के साथ झील को भरने की योजना बनायी जा चुकी है. गौरतलब है की अपने चुनावी अजेंडे में भी सीमा त्रिखा ने बड़खल झील को फिर से आबाद करने का जनता से वायदा किया था जिसका स्वरूप अब बनकर तैयार है देखना होगा की इरिगेशन विभाग की गुडगांवा कैनाल से पाइपलाइन के ज़रिये बड़खल झील में पानी लाने की योजना कितनी सफल हो पाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा बरहाल झील हो भरने के प्रयास शुरू हो चुके है. 

 

( REPORT BY AJAY VERMA & RAJA PATEL ) 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY