FARIDABAD : सागरपुर गाँव के वीरपाल महाराज को बनाया जिला प्रवक्ता (ओ.बी.सी.) !

0
3688

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) आज बल्लभगढ़ के गांव सागरपुर में बी.जे.पी.की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे गाँव सागरपुर के युवा व बाबा मोहनराम के भगत जी,वीरपाल महाराज को जिला प्रवक्ता  ओ.बी.सी.मोर्चा का नियुक्त करके जिम्मेवारी दी। जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा , महासचिव सोहनपाल छोकर , हरेंद्र भड़ाना जिला अध्यक्ष ओ. बी.सी. मोर्चा की अध्यक्षता में हुई।इस अवसर पर पूरे सागरपुर गाँव व आस पास की सिरदारी सहित सिंकड़ो युवा मौजूद रहे। वही वीरपाल जी ने बताया कि जो गोपाल शर्मा व पूरी भारतीय जनता पार्टी ने मुझे सम्मान के साथ जिम्मेवारी दी है। मै उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व सच्ची भावनाओं  के साथ निभाउंगा ओर पार्टी की कार्यप्रणाली को जनता के बीच बताएंगे।इस अवसर पर-:धनसिंग प्रधान जी,बसंत लाल,कल्लू बाबा,रतन चौधरी, बलबीर बडगूजर, सुखबीर मलेरना सहित पूरी सिरदारी मौजूद रही।

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY