FARIDABAD :-समाज सेविका व ब्राहमण जागृती मंच फरीदाबाद “जिला उपाध्यक्ष सुश्री आराधना शर्मा जी ने अपने धर्मस्थल शिव मंदिर में”होली मिलन कीर्तन महोत्सव”में की मंदिर प्रान्गन में होली की खूब मस्ती की – लिंक क्लिक करके तस्वीर देखे और शेयर करे !!!

0
1889

TODAY EXPRESS NEWS

FARIDABAD : समाज सेविका व ब्राहमण जागृती मंच फरीदाबाद “जिला उपाध्यक्ष सुश्री आराधना शर्मा जी ने अपने धर्मस्थल शिव मंदिर में”होली मिलन कीर्तन महोत्सव”में की मंदिर प्रान्गन में होली की खूब मस्ती की और सुश्री आराधना शर्मा जी ने दिखाने व सिखाने की कोशिश कि त्योहरों को पूरी श्रद्धापूर्वक पूजन करके मनाते हैं पर थोडी मस्ती मिला दी जाये तो त्योहार की खुशी दुगुनी हो जाती है|सुश्री आराधना शर्मा जी ने बताया मस्ती से खुद को खुशी तो होती ही है साथ ही साथ हमसे जुडे साथियों को भी दुगुनी खुशी का एहसास होता है है|त्योहरों का असली मतलब और अर्थ ही होता है खुशियाँ| सुश्री आराधना शर्मा जी का कहना है “रिश्तों के संग,होली के रंग”

( REPORT BY JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 )

LEAVE A REPLY