FARIDABAD : संयुक्त स्वछता अभियान को लेकर संत गुरमीत राम रहीम से मिली फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला !

0
2432

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) नई  दिल्ली के इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में पहुचे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इंसां जी से फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला मिलने पहुँची जहाँ संत गुरमीत राम रहीम इंसा अपनी फिल्म जट्टू इंजिनियर के प्रमोशन के लिए आये हुए थे.  इस मौके पर फरीदाबाद निगम के एडिशनल कमिश्नर पारथ गुप्ता भी मौजूद थे । स्वच्छ भारत अभियान के तहत मेयर सुमन बाला ने संत गुरमीत राम रहीम इंसां जी से चर्चा की. इस मौके पर मेयर सुमन बाला ने संत गुरमीत राम रहीम इंसा जी को फरीदाबाद में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाने के लिए लिखित रूप से आग्रह किया और फरीदाबाद आने का निमंत्रण दिया।  वहीँ संत गुरमीत राम रहीम इंसा जी ने मेयर को फरीदाबाद में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा की वह एक बार फिर जल्द ही फरीदाबाद आकर शहर का कायाकल्प करने में सहयोग करेंगे।

इस मौके पर उनके साथ दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी , सांसद संजीव बालियान व मुकेबाज विजेंदर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे । गौरतलब है की चार साल पहले 3 मार्च 2013 को संत गुरमीत राम रहीम इंसा जी के आवाहन पर उनके हजारो समर्थको ने चंद घंटो में ही फरीदाबाद में सफाई अभियान चलाते हुए शहर की सूरत बदलकर रख दी थी. उनके इस प्रयास और सहयोग को मद्देनज़र रखते हुए आज मेयर सुमन बाला ने उन्हें एक बार फिर फरीदाबाद में नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त सफाई अभियान चलाने का निवेदन किया जिसे संत गरमीत रामरहीम इंसा जी द्वारा स्वीकार कर लिया गया और आश्वासन दिया की जल्दी ही आने वाले समय में फरीदाबाद में सफाई अभियान चलाया जाएगा।   

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY