FARIDABAD : शराब ठेके को लेकर महिलाओ समेत सड़को पर उतरे लोग !

0
1022

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) : फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खुलने के खिलाफ आज एक बार फिर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में बच्चो समेत महिलाये और बड़े शामिल थे. गौरतलब है की बीती 17 अप्रैल को यहाँ के स्थनीय लोगो और महिलाओ ने शराब ठेके को  हटाने के लिए उग्र प्रदर्शन किया था जिसमे पुलिस ने महिलाओ के साथ धक्का मुक्की की थी और महिलाओ पर हाथ भी उठाया था. लेकिन इतने बड़े प्रदर्शन के बाद भी ठेका अभी तक नहीं हटाया गया है. जिसके चलते आज एक बार फिर स्थानीय लोगो ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियाँ उठाकर इलाके की सड़को पर विरोध प्रदर्शन किया हालांकि इस बार किया गया प्रदर्शन शान्ति पूर्वक था लोगो का कहना था की शहर के बीचो – बीच खुले ठेके की वजह से यहां के बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है वहीँ महिलाये भी सुरक्षित नहीं रह गयी है. उनका कहना था की शराबी ठेके पर आकर शराबी – शराब पीते है और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते है जिससे महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.लोगो ने चेतावनी दी की वह इस शराब ठेके को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY