FARIDABAD : राहुल गांधी पर पथराव भाजपा की घबराहट और बौखलाहट दर्शाता है।” नलिन हुडडा

0
921

TODAY EXPRESS NEWS ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नलिन हुड्डा ने गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीडि़तों का दुख बांटने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर किए पथराव को भाजपा की कुंठा मानसिकता का परिणाम बताते हुए कहा कि भाजपा गुजरात में राहुल गांधी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बौखला गई है, जिसको लेकर वह सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं से उनकी गाड़ी पर हमला करवाया, जो देश के इतिहास में एक शर्मनाक घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। शनिवार को यहां प्रेस के नाम जारी एक बयान में नलिन हुड्डा ने कहा कि भाजपा हाईकमान एक रणनीति के तहत देश में विपक्ष को खत्म करना चाहती है, लेकिन उनके यह मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे क्योंकि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती और राहुल गांधी देश के युवाओं की धडक़न बन गए है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गुजरात में बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का प्रचाार न करें, इस उद्देश्य से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारों पर यह काम किया है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता यह नहीं जानते की सच को किसी भी सूरत में दबाया नहीं जा सकता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जन की आवाज इसी तरह उठाती रहेगी तथा युवा कांग्रेस भाजपा द्वारा करवाए गए इस हमले का देश में जनआंदोलन के माध्यम से करारा जवाब देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पूरे देश में आम आदमी की आवाज बनकर कार्य करेगी तथा इस तरह के हमले से उनकी आवाज दबने वाली नहीं है बल्कि उनका आंदोलन और प्रखर होकर उभरेगा। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात में प्रचण्ड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि देश की जनता अब जुमलेबाजों के जुमलों को अच्छी प्रकार से जान चुकी है। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह हरियाणा का अलख जगाने के लिए घर-घर, गली-गली जाकर प्रचार व प्रसार में जुट जाए तथा लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों की वास्तुस्थिति से अवगत कराने का काम करें।

खबरों के लिए संपर्क करें – अजय वर्मा 9953753769 , 9716316892

Email : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY