FARIDABAD : युवा आगाज़ संगठन ने फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करवाने हेतु कृष्णपाल गुर्जर की अनुपस्तिथी में उनके सुपुत्र व महामंत्री भाजपा को ज्ञापन सौंपा !

0
1029

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) आज युवा आगाज़ संगठन ने फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करवाने हेतु पिछले करीब 40 दिनों से चल रहे सत्याग्रह और 4वां दिन अनशन के समर्थन में कृष्णपाल गुर्जर की अनुपस्तिथी में उनके सुपुत्र व महामंत्री भाजपा को ज्ञापन सौंपा ओर मांग में कहा कि नगर निगम के भ्रस्टाचार की निष्पक्ष जांच C.B.I से तत्काल कराई जाए व एक S.I.T टीम के गठन के लिए सरकार को लिखें ताकि जड़ तक भ्रष्टाचार का उजागर हो और जो भी इसमें संलिप्त पाया जाए उसे उसकी कर्मो की सख्त से सख्त सजा मिल सके

 

वही जसवंत पंवार ने बताया कि जो भी समाजसेवी(बाबा रामकेवलम)निगम के बाहर अनसन पर बैठे हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनसे वार्ता कर कोई न कोई हल निकाल कर शहर में शांति का परिचय दे व सरकार की नीतियों का पालन करें।इस मौके पर-:अजय डागर,अनुज भाटी,जसवंत पंवार,आनंद तंवर, जावेद,दिनेश,विशाल तिलपत,मोके पर मौजूद रहे।

 

 

 

खबरे शेयर करने के लिए संपर्क : 9716316892 , 9953753769

ईमेल : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY