TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) (29/6/2017) युवा आगाज़ संगठन ने फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की CBI जांच करवाने हेतु पिछले करीब 40 दिनों से चल रहे सत्याग्रह और 4वां दिन अनशन के लिए प्रसासन व नेताओं को जगाने के लिए D.C ऑफिस पर अपने घुटनों के बल बैठकर सरकार की दोगली राजनीति के खिलाफ ताबड़तोड़ नारेबाजी की व सरकार को बिल्कुल लूली लंगड़ी सरकार घिषित कर D.C.साहब की गैर अनुपस्तिथी में तहसीलदार को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा. संगठन संयोजक जसवंत पंवार ने बताया कि भाजपा सरकार एक तरफ तो भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा देती है,परंतु वहीं जब हम हाल ही में हुए नगर निगम फरीदाबाद के भ्रष्टाचार के उजागर के सारे सबूत सरकार को दे रहे हैं, ओर सिर्फ ये मांग कर रहे हैं कि सरकार उस घोटाले की सीबीआई जांच करा दे या फिर एक S.I.T. गठित कर ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये।लेकिन सरकार कही ना कही इसमे भी मंशा दोगली नजर आ रही है और कहा कि सरकार अनशनकारियों की बातो को जल्द से जल्द सुने ओर उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनका अनसन समाप्त कराये। जसवंत पंवार ने कहा कि घोटाले की जांच करवा के उनकी मांग माने ताकि शहर में शांति के साथ विकास आगे बढ़े। इस मौके पर-:जसवंत पंवार , अजय डागर , धीरज हिंदुस्तानी , राजेश तेवतिया , रोहित सागरपुर , वरुण सियोकन्द , जीतू साहूपुरा और अनुज भाटी ख़ास तौर पर मौजूद रहे ।