FARIDABAD : युवा आगाज़ संगठन ने डॉ. कलाम जी को किया याद ।

0
1037

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD  ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) आज युवा आगाज संगठन  व कॉलेज अधयापकों ने मिलकर  डॉ. बी. आर. अम्बेडकर कालेज पलवल में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद जी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनकी काबिलियत को सराहा।

 संगठन के छात्र नेता  दिनेश  रावत ने बताया कि आज डॉ. कलाम जी का शरीर भले ही हमारे बीच में न हो लेकिन उनकी सोच हमारे दिल और दिमाग में हमेशा जिंदा रहेगी,उनकी विचारधारा हमेशा हमारे बीच में रहेगी।

वही कॉलेज की प्रिंसिपल साहिबा सुशीला जी ने बताया कि आज युवा आगाज़ संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हमने डॉ. कलाम साब की  मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया इस संगठन के साथ जुड़े कार्यकर्ता सदैव ऐसे सामाजिक कार्य करते रहते है।जोकि बेहद ही सराहनीय हैं।इस मोके पर-:कॉलेज प्रधानाचार्य सुशील जी,बाबूराम जी,संगठन के जिला अध्यक्ष आनंद तंवर जी,अजय आलदोका,  क्रष्ण भारद्वाज , सहित  कालेज स्टाफ मौजूद रहा ।।

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 , 9953753769

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY