FARIDABAD : मौसम वैज्ञानिक की भविष्यवाणी हुई सत्य – फरीदाबाद में मौसम हलकी बारिश से हुआ मौसम खुशगवार – लोगो को गर्मी से मिली राहत !!!

0
3245

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : होली के बाद से पड़ रही गर्मी से फरीदाबाद के लोगों को राहत मिली।  पिछले कई दिनों से गर्मी के पारे ने लोगो के पसीने छुटा रखे थे जिसके कारण दिन में लोगो का घर से निकलना दुर्भर हो गया था. आज अचानक शाम सात बजे आसमान पर काले बादल छा गए और हलकी बरसात शुरू हो गयी और हलकी बरसात से मौसम में कुछ गिरावट आ गयी।दरअसल मौसम विभाग के विज्ञानिको ने पहले ही बता दिया था की वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बारिश आने की संभावना है जिससे तापमान कुछ समय के लिए गिरेगा और इसके बाद गर्मी फिर से चर्म सीमा पर पहुच जायेगी।   वहीँ मजदूर वर्ग के लोगो ने कहा की इस बारिश से उन्हें कुछ राहत मिली है और मौसम यदि ऐसे ही बना रहा तो मजदूर किसान वर्ग के लिए अच्छा होगा।

( REPORT BY AJAY VERMA  & RAJA PATEL 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY