FARIDABAD : – मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद एक बार फिर भीगा अनाज – अनाज मंडी में मंत्रियो के दौरों के बाद भी नहीं किये गए कोई इंतजाम !!!

0
2476

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) लापरवाही का नतीजा एक बार फिर बेमौसमी बारिश और ओले पड़ने से बल्लभगढ़ की अनाजमंडी में पड़ा खुला और बोरियो में पैक किया हुआ अनाज भीग गया लेकिन मंडी में अनाज को बचाने की कोई भी व्यवस्था नहीं थी. आपको बता दे की मौसम विभाग ने पहले से ही प्रदेश में बारिश और तेज हवाओ के चलने की चार दिन की चेतावनी दे रखी थी लेकिन इसके बावजूद प्रशासन सोया रहा और अनाज भीगता रहा. गौरतलब है की 5 अप्रैल के आस पास भी मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बारिश की चेतावनी दी थी तब भी प्रशासन और सरकार सोये रहे और लाखो टन अनाज बारिश की भेंट चढ़ गया था उसके बाद मंडियों में व्यवस्था बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी केबिनेट मंत्रियो को अनाज मंडियों में जांच कर व्यवस्था बनाने के आदेश दिए थे लेकिन एक बार फिर साबित हो गया की मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद खुले में पड़ा अनाज भीगकर बर्बाद हो गया. कौन होगा इसका जिम्मेदार और कौन देगा जवाब ???

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

 

LEAVE A REPLY