FARIDABAD : मेवात के संगेल गांव में गौशाला का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया – गौ माता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे-विपुल गोयल !!!

0
1257

TODAY EXPRESS NEWS  :  मेवात के संगेल गांव में गौशाला का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उद्योग और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि रहे। साथ ही आरएसएस के प्रांत सह संघचालक पवन जिंदल ,प्रेमजी गोयल और हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला भी मौजूद रहे । इस मौके पर गौशाला को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए विपुल गोयल ने 11 लाख रूपये का अनुदान भी दिया। उन्होने कहा कि गौशालाओं में सुविधाएं बेहतर करने के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने गौ तस्करी पर लगाम लगाने का काम किया है। हरियाणा से लेकर गुजरात तक गौ तस्करी और गौ हत्या के खिलाफ सख्त कानून बनाए गए हैं। हरियाणा में गौरक्षा के लिए अलग से टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। विपुल गोयल ने कहा कि सरकार गऊ नस्ल सुधार पर भी ध्यान दे रही है ताकि गौमाता की सेवा का पुण्य कमाने के साथ इसे आजीविका से भी जोड़ा जा सके। उन्होने इस मौके पर भानी राम मंगला की अगुवाई में गौसेवा आयोग के कार्यों की भी तारीफ की। विपुल गोयल ने कहा कि सरकार प्रदेश की सभी 430 गौशालाओं में बेहतर सुविधाएं देने के लिए और नई गौशालाओं के निर्माण के लिए योजनाएं लागू करने का काम कर रही है। इस मौके पर गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने भी गौसेवा के लिए हरियाणा सरकार के कार्यों को गिनवाते हुए गौशाला को वार्षिक उत्सव की बधाई दी।

( REPORT BY AJAY VERMA – 971 631 6892 ) 

LEAVE A REPLY