Faridabad : मेवला महाराजपुर स्थित गारमेंट फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लगी ।।।

0
1137

Today Express Newd Faridabad ( रिपोर्ट अजय
वर्मा ) मेवला महाराजपुर स्थित शुभ गारमेंट्स फैक्ट्री में रविवार देर शाम आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी लोगों को तब हुई जब ऊंची ऊंची लपटें दिखाई दीं। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फैक्टरी के पास ही पेट्रोल पंप होने की वजह से दमकल जवान आग पर काबू पाने के अलावा उसे फैलने से रोकने में जुट गए। विभिन्न फायर ब्रिगेड से दमकल के 6 वाहन मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए। पुलिस ने रास्ता रोक कर लोगों को आग से बचाया। आग किस कारण से लगी इसका पता नही चल सका है। समाचार लिखे जाने तक दमकल जवान आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे थे। एसओ सराय ख्वाजा अनिल कुमार ने बताया कि आग बुझाए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

खबरे देने के लिए संपर्क : 9716316892
ईमेल : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY