FARIDABAD : मेयर सुमन बाला ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण – गौशाला में गायो की हालत देख जमकर लगायी फटकार !!!

0
3882

TODAY EXPRESS NEWS  ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) नंदी ग्राम गौशाला में गायों की दुर्दशा की खबर मिडिया में आने के बाद फरीदाबाद को मेयर सुमन बाला ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया और पाया गौशाला में एक भी कर्मचारी वहां मौजूद नहीं है वहीँ गायो की हालत गंभीर है और गाय बीमार है । गायो की दयनीय हालत को देखते हुए मेयर सुमन बाला गुस्से से आग बबूला हो गयी और वहां कर्मचारियों को बुलवाकर जमकर फटकार लगाई। मिडिया से बात करते हुए मेयर सुमन बाला ने कहा की उन्हें मिडिया के माध्यम से पता लगा को गौ शाला में गौ माता की हालत बहोत खराब है उन्हें समय से चारा तक नहीं दिया जा रहा था वहीँ गौशाला में गंदगी का अंबार लगा हुआ है उन्होंने ये भी कबूल किया कि कही ना कहीं गलती नगर निगम के कर्मचारियों की भी है लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । मेयर ने बताया कि यह बात आज ही संज्ञान में आयी है और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 , 9953753769

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY