FARIDABAD : मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा सरकार श्रीमती सीमा त्रिखा ने किया “हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ” के प्रदेश कार्यालय का विधिवत उद्घाटन !!!

0
1880

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : आज सेंटर पॉइंट मॉल, सेक्टर 49 फरीदाबाद में “हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ” के प्रदेश कार्यालय का विधिवत उद्घाटन माननीय मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा सरकार श्रीमती सीमा त्रिखा ने किया.

इस अवसर पर ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की यह कार्यालय किकबॉक्सिंग खेल के लिए समर्पित होगा एवं यहाँ से जिले, प्रदेश एवं देश के अन्य भागों के खिलाडी एवं अधिकारी संपर्क में रहेंगे.

इस अवसर पर फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने श्रीमती सीमा त्रिखा को “हरियाणा प्रदेश किकबॉक्सिंग संघ” का मुख्य संरक्षक भी मनोनीत किया जिसे उनहोंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. इस अवसर पर श्री अनिल गुप्ता, श्री अशोक चौधरी, श्री विकास अग्रवाल, श्री जगत सिंह फागना, श्री आनंद मेहता, श्री हरविंदर सिंह भाटिया उपस्थित थे.

 

( REPORT BY  AJAY VERMA & RAJA PATEL )

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

Mob : 971 631 6892 

LEAVE A REPLY