FARIDABAD : मिसेज फरीदाबाद’ की दिल्ली में सक्सेज पार्टी !

0
1908

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) MAZE ELICA की एमडी रिया बवेजा और चैयरमैन ज्योति गाबा ने दिल्ली के ग्रोगहेड क्लब में मिसेज फरीदाबाद शो की सक्सेज पार्टी का आयोजन किया। मिसेज फरीदाबाद परुल परुथी का चेहरा खुशी से चमक रहा था। पायल ने अपने शुभचिंतकों को और मेंटर्स को इस सक्सेज पार्टी के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। पार्टी में मौजूद हर व्यक्ति मिसेज फरीदाबाद और बाकी टाइटल होल्डर्स के इर्दगिर्द दिखाई दे रहा था।इस पार्टी में पारुल के अलावा एक और हसीना लोगों का आकर्षण बनी हुई थी, वो थी रितु टेवाटिया रितु टेवाटिया मिसेज फरीदाबाद शो की फर्स्ट रनर अप हैं। वह वहां पर दूसरा आकर्षण थीं। पारुल और रितु में पार्टी में गहरी छन रही थी। लगता है मिल पारुल को जीतने के टिप्स अपनी सीनियर से ही मिले थे।पारुल और रितु ने अपनी मदर को ही अपनी प्रेरणा बताया।गुड न्यूद ये है की रिया और ज्योति ने अपने आने वाले शो का भी एलान कर दिया है।MAZE ELICA अब जल्द ही मिस्टर और मिस टीन के साथ साथ बेस्ट कपल ऑफ ईयर का भी आयोजन करेगा,जिसका जानकारी आप उनकी वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.   

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY