FARIDABAD : महिलाओ की सुरक्षा को लेकर नवनियुक्त डीजीपी बी एस संधू के आदेश के बाद ऑपरेशन दुर्गा फरीदाबाद में भी चलाया गया !

0
1303

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) : महिलाओ की सुरक्षा को लेकर नवनियुक्त डीजीपी बी एस  संधू के आदेश के बाद ऑपरेशन दुर्गा फरीदाबाद में भी चलाया गया –  यह आदेश पूरे हरियाणा में 15 दिन तक चलाया जाएगा और महिला सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा – ऑपरेशन दुर्गा के तहत फरीदाबाद के सेक्टर 12 के टाउनपार्क और सेक्टर 16 स्थित पार्क में युवक – युवतियों को समझाया गया और जो युवक – युवती घूम रहे थे उन्हें भी महिला पुलिस कर्मियों ने पूछताछ करके अलग – अलग रास्ता दिखा दिया !!!

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY