FARIDABAD : बेटी आज बेटो से किसी भी तरह कम नही है बेटिया भी बेटो की तरह सभी जिम्मेदारियों बखूभी निभा सकती है – मेयर सुमन बाला !!!

0
3220

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : फरीदाबाद तिकोना पार्क स्थित तव प्रसाद रेस्टोरेंट में सर्वप्रिय भारत न्यूज पेपर के संस्थापक स्व: श्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा की पुण्य तिथि पर श्रद्वांजली सभा का  आयोजन किया गया यह आयोजन सर्वप्रिय न्यूज पेपर की मुख्य संपादक उषा शर्मा व फोटो जर्नलिस्ट प्रवीन बांकुरा के सहयोग से किया गया इस अवसर पर शिक्षाविद्व डॉ.एमपी सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा व विशेष अतिथि नगर निगम की मेयर सुमन बाला ,राजेश नागर व अमन गोयल थे ।

 इस दौरान मेयर सुमन बाला ने कहा कि बेटी आज बेटो से किसी भी तरह कम नही है बेटिया भी बेटो की तरह सभी जिम्मेदारियों बखूभी निभा सकती है जो इस कार्यक्रम में देखने को मिला। अतिथियों ने स्व. डॉ.मनोहर लाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए ।

सीपीएस सीमा त्रिखा ने अपने भाषण में कहा कि एसे युग पुरूष को में नमन करती हु तथा उनका नाम उनकी बेटी उषा शर्मा ने रोशन किया  जो काम बेटो को करना चाहिए था वो बेटी कर रही है. हमेशा बेटियों ने ही मॉ बाप का नाम रोशन किया किया है. 

इस अवसर पर डॉ.आरएन सिंह उद्योगपति डॉ.एसके गर्ग डॉ.एमपी सिंह डॉ.हेमराज ढ़ीगडा शिक्षाविद्व दीपक यादव के साथ पत्रकार बिजेंद्र बंसल, सुधीर शर्मा , राजेश पुंजानी ओमप्रकाश पांचाल , शिव कुमार राजा पटेल , अजय वर्मा , अशोक भरतवाल , डीपीआरओ तिलक बिधुड़ी , बिजेंद्र डागर , कृष्ण त्रिपाठी , एश्वर्या शर्मा व सुभाष शर्मा को मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा , मेयर सुमन बाला व भाजपा नेता राजेश नागर ने सर्वप्रिय भारत समाज अवार्ड देकर सम्मानित किया।

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY