FARIDABAD : बच्चो के बीच मामूली कहासुनी बनी दो लोगो की मौत की वजह. मामला बल्लभगढ़ का !

0
1535

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD :  बच्चो के बीच मामूली कहासुनी बनी दो लोगो की मौत की वजह. मामला बल्लभगढ़ का है , जहा सेक्टर 59 में एक शख्स ने दूसरे शख्स और उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी और साथ ही उनकी दस साल की बेटी पर भी  चाकू से वार कर दिया। जमीन पर बिखरा दिखाई दे रहा यह खून मिट्ठन और उसकी पत्नी का है, जिनकी उन्ही के पडोसी  अंशु ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक मिट्ठन सेक्टर 59 की लोहा मंडी में बेलदारी का काम करता था. उसके पड़ोस में ही अंशु भी अपने परिवार के साथ रहता था. आज किसी बात को लेकर मिट्ठन के और अंशु के बच्चो के बीच झगड़ा हो गया. देर शाम जब अंशु आया तो मिट्ठन उसकी पत्नी और बच्ची शिकायत लेकर उसके पास पहुचे। इसी दौरान अंशु ने तीनो पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमे मिट्ठन और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि घायल बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक मिट्ठन झारखण्ड का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अंशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

( REPORT BY AJAY VERMA & RAJA PATEL 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY