FARIDABAD : फरीदाबाद में जल्द होगा पासपोर्ट केंद्र का शुभारम्भ – हम चाहते है हरियाणा में शराब और अवैध बूचड़खाने बन्द हो – सीपीएस सीमा त्रिखा !!!

0
1065

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : फरीदाबाद में 15 अप्रैल तक  शुरू हो सकता है पासपोर्ट केंद्र – यह बयान सीपीएस सीमा त्रिखा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। वहीँ उन्होंने प्रदेश में अवैध बूचड़खानो के बंद होने की वकालत भी की और साथ ही साथ रिहायशी इलाको में शराब के ठेको को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा की उनके अनुसार शराब के ठेके बन्द होने चाहिए। इस मौके पर उनके साथ फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और पार्षदगण भी मौजूद थे.   सीपीएस सीमा त्रिखा ने कहा की प्रदेश में अवैध बूचड़खाने बिलकुल बन्द होने चाहिए वहीँ उन्होंने कहा की आगामी 15 अप्रैल तक फरीदाबाद के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट केंद्र शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज , मुख्यमंत्री हरियाणा और सांसद एवं राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद किया और कहा की पिछले साल बड़खल विधानसभा की रैली में मुख्यमंत्री के सामने पासपोर्ट केंद्र खोलने की मांग रखी गयी थी जो अब पूरी होने जा रही है. वहीं उन्होंने  रिहायशी इलाको में शराब के ठेको को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा की उनके अनुसार शराब के ठेके बन्द होने चाहिए।

 REPORT BY AJAY VERMA & RAJA PATEL – 971 631 6892

EMAIL :  faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY