Faridabad : फरीदाबाद जिले में LED युक्त वाहन के माध्यम से मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां जनता को दिखाई जाएंगी !

0
1224

Today Express News ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) मोदी की बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जिला बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने आज एक एलईडी युक्त वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस एलईडी के माध्यम से मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों और उन पूरे किये गए कामो की फिल्म दिखाई जायेगी ताकि लोगो को मालुम हो सके की मोदी सरकार ने जो कहा था वह किया। इस मौके पर बीजेपी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ में भारी जोश देखने को मिला।

दिखाई दे रहा यह वही एलईडी युक्त वाहन है जो जिले में घूम घूम कर जनता के बीच में जाकर मोदी सरकार के तीन साल में किये गए कामो को एलईडी के माध्यम से दिखायेगा। आज बीजेपी जिलाअध्यक्ष और पदाधिकारियों ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में इस एलईडी युक्त वाहन को रवाना किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की इस एलईडी के माध्यम से मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों और उन पूरे किये गए कामो की फिल्म दिखाई जायेगी ताकि लोगो को मालुम हो सके की मोदी सरकार ने जो कहा था वह किया।

खबरे देने के लिए संपर्क करें 9716316892 , 9953753769

LEAVE A REPLY