FARIDABAD : पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के ब्यान ” मुख्यमंत्री खट्टर की ख़ुशी के लिए जेल जाने को तैयार हूँ ” के पलटवार पर बीजेपी हरियाणा के प्रवक्ता राजीव जेटली का पलटवार – कहा जो गुनहगार होगा उनको न्यायालय जेल भेजेगा !!!

0
1227

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) :”  मुख्यमंत्री खट्टर की ख़ुशी के लिए मैं जेल जाने को तैयार हूँ ”  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कल मीडिया में बयान दिए जाने के बाद हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसकी ख़ुशी के लिए योगदान दिया ये तो खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही जानते है , किस परिवार के लिए हरियाणा को लूटा दिया यह भी हुड्डा अच्छी तरह जानते है , अब एक जो इन्वेस्टिगेशन हो रही है उसकी रिपोर्ट आई है जो की अभी सार्वजनिक नहीं हुई है और हुड्डा साहब को ऐसा लगता है कि जैसा मैंने काम किया था वैसी रिपोर्ट सामने आई है ये भी हुड्डा जी अच्छी तरह जानते है.तो अगर हुडा मनोहरलाल जी की ख़ुशी के लिए कहना चाहते है कि उनकी खुशी के लिए जेल जाने के लिए तैयार हूँ तो मैं कहता हूँ की पहले यह समझना चाहिए हुड्डा 10 साल तक किसकी ख़ुशी के लिए काम करते रहे है यदि उन्ही वजहों से इन्वेस्टिगेशन हो रही है और जिसकी रिपोर्ट भी अभी सामने नहीं आयी है और वह पहले ही जेल जाने के लिए तैयार बैठे है तो उसमें हुड्डा बहाना ढूंढ रहे है कि वह किसकी ख़ुशी के लिए जेल जाना चाहते है तो यह जनता के लिए सबसे हास्यपद होगा । BJP प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि हुड्डा साहब आप जेल जाइये या नहीं जाईये यह आपका व्यक्तिगत फैसला है पहले जाना चाहते है या बाद में यह भी आपको निर्धारित करना है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा सरकार पूरी जांच के बाद जो भी तथ्य होंगे उनके अनुसार अगर आप गुनहगार होंगे तो आप जाएंगे अगर आप गुनहगार नहीं है तो आप क्यों जाएंगे , बार बार आपको ऐसा क्यों प्रतीत होता है कि मैं बहुत जल्दी जेल जाने वाला हूँ ।  जेटली ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी किसी को जेल भेजने नहीं चाहते है हाँ जो गुनहगार होगा उनको न्यायालय जेल भेजेगा और न्यायालय ही यह फैसला करेगा और मुख्यमंत्री जी नहीं करने वाले है ।

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY