TODAY EXPRESS NEWS ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) बिगड़ते पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हरित हरियाणा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने ख़ास तौर पर शिरकत की. इस कार्यकर्म से पहले लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए ” ग्रीन राहगीरी” कार्यक्रम का भी आयोजन सेक्टर-12 में किया गया. इस मौके पर पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने लोगो को खुद अपने हाथो से फलदार पौधे वितरित किये और लोगो को जायदा से जायदा पौधे लगाने और उनके द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल के लिए शपथ भी दिलाई । पत्रकारों से बात करते हुए जहाँ पर्यावरण मंत्री ने लोगो में जागरूकता फैलाई वहीँ पिछली सरकारों पर प्रहार भी किया। उन्होंने कहा यदि पिछली सरकार अपने समय में सही काम करती तो आज फरीदाबाद और हरियाणा का यह हाल ना होता।
दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद के सेक्टर 12 का है जहाँ रविवार की सुबह लोगो ने एक साथ दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यह दोनों कार्यक्रम पर्यावरण को बचाने को लेकर जागरूकता के तहत किये गए. पहले चरण में ” ग्रीन राहगीरी ” के द्वारा लोगो को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया वहीँ दूसरे चरण में हरियाणा सरकार द्वारा चलाया जा रहा हरित हरियाणा कार्यक्रम के तहत पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में शिरकत की और लोगो को खुद अपने हाथो से फलदार पौधे वितरित किये वहीँ लोगो को जायदा से जायदा पौधे लगाने और उनके द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल के लिए शपथ भी दिलाई । इस मौके पर पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने राजगिरि कार्यक्रम में हरियाणा की संस्कृति के लोक नृत्य को भी देखा।
![](https://www.todayexpressnews.com/wp-content/uploads/2017/07/vlcsnap-2017-07-30-13h25m17s031.png)