Faridabad : धूमधाम से निकली गयी परशुराम शोभायात्रा ।

0
1536

Today express news ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) फरीदाबाद : समाज सेविका आराधना शर्मा ने बताया कि आज
परशुराम जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी है में बडचड कर हिस्सा लिया| सर्वब्राह्मण समाज की ओर से परशूराम जयंती के पावन अवसर पर दिनांक 30/04/2017 को डबुआ गाँव स्थित गंगा राम मंदिर से शोभा यात्रा रैली चलकर sec 55फरीदाबाद भगवान परशूराम पार्क पर समाप्त हुई,जिसमे समाज सेविका सूश्रीआराधना शर्मा ने भी बढचढकर रैली में भाग लिया और नारीसशक्तकरन का रूप भी दिखाने की कोशिश कीकि नारी अब हर काम मे सशक्त हो चुकी है बस ठानने भर की देरी है की हम भी सब कुछ कर सकते हैं”|

इस मौके पर मुख्य अतिथि बल्लभगढ विधायक श्री मूलचंद शर्मा पूर्व मंत्री शिवचरंलाल शर्मा और इलाके के सैकड़ो लोगो ने शोभायात्रा में शामिल हुए | समाज सेविका आराधना शर्मा ने बताया कि आज परशुराम जयंती के मौके पर शोभायात्रा
निकाली गयी है जिसमे शहर के तमाम लोगो ने शिरकत की है । इस मौके पर उन्होंने सबको परशुराम जयंती की शुभकामनाएं
दी ।

खबरे देने के लिए सम्पर्क – 9716316892

LEAVE A REPLY