TODAY EXPRESS NEWS ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) रिक्शे में लावारिस शव को शमशान पहुंचाने की खबर को मीडिया द्वारा प्राथमिकता से दिखाने के चलते आज फरीदाबाद में तीसरे दिन भी बडा असर हुआ है, जागरूक नगर निगम की महापौर सुमन बाला की अपील पर जिला उपायुक्त ने दो शव वाहन सिविल अस्पताल को दिये हैं जिन वाहनों की चाबी आज मेयर सुमन बाला ने सिविल अस्पताल प्रशासन को सोंप दी हैं। चाबी देते हुए मेयर ने स्वास्थ्य विभाग को कहा है कि भविष्य में शव वाहनों के कारण इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें अब सामने नहीं आनी चाहिये। बता दें कि 14 जुलाई को एक परिजन शव वाहन न मिलने के चलते अपनी बेटी के शव को कंधे पर रखकर ले गया था तो हाल ही में 26 जुलाई को एक लावारिस शव को रिक्शे से शहर में घुमाते हुए शमशान पहुंचाया गया था। इंसानियत को शर्मशार करने वाली इन्हीं घटनाओं के चलते दो शव वाहन अस्पताल को सोंपे गये हैं।
