FARIDABAD : डा भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती पर महापौर सुमन बाला ने डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी !!!

0
2410

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD  ( जर्नलिस्ट अजय वर्मा ) : डा भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती के उपलक्ष्य में  ओल्ड फरीदाबाद स्थित भीम बस्ती में अंबेडकर जयंती का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला ने बतौर मुख्य अतिथि वशिष्ठ के रूप में शिरकत की. इस मौके पर मंच पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री विपुल गोयल तथा बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. महापौर सुमन बाला ने डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी !!!

मंच पर सम्बोधित करते हुए महापौर सुमन बाला ने कहा की डा भीम राव अम्बेडकर ने जहाँ हमारे देश का संविधान लिखा था वहीँ दलित वर्ग के लिए हमेशा उन्होंने अपनी आवाज़ बुलंद की है. महापौर सुमन बाला ने कहा की आज भाजपा सरकार दलित वर्ग के साथ खड़ी है वहीँ कहा की वह डा भीम राव आंबेडकर के पद चिन्हो पर चलते हुए जनता की सेवा करती रहेंगी !!!

( REPORT BY AJAY VERMA – 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY