Faridabad : टैंकर द्वारा महिला को कुचल जाने के मामले में परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को सौपा ज्ञापन – कहा आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा तो उतरेंगे सड़को पर।।।

0
996

Today Express News Faridabad : बल्लभगढ़ सोहना रोड,पर टैंकर – ट्रेक्टर द्वारा स्कूटी सवार छात्रा,अर्चना गुप्ता को कुचले ,जाने वाले मामले में छात्रा के परिजन पुलिस की तरफ से कोई उचित कार्यवाही न होने पर आज भारी संख्या में इकठ्ठा होकर पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी से उनके कार्यालय में मिले और पुलिस कमिश्नर से साफ़ कहा कि तुरंत प्रभाव से आरोपियों की गिरफ्तारी हो ,

गुस्साए परिजनों ने कहा कि अगर हमें इन्साफ नहीं मिला और पुलिस ऐसे ही क़ानून के साथ खिलवाड़ करती रही तो हम सड़कों पर आ जायेंगे साथ ही वहीँ कई छात्र संगठन भी इस लड़ाई में न्याय के लिए पीड़ित परिवार के साथ खड़ा दिखाई दिए । परिजनों का आरोप है।की इन अवैध टैंकरों को पनपने में पुलिस प्रशासन और कुछ दलालो जिम्मेदार है यही वजह है कि पुलिस इस मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट – जर्नलिस्ट अजय वर्मा के साथ सिटी जर्नलिस्ट अनुज भाटी की रिपोर्ट ।।।

 

9716316892 खबरे बताने के लिए संपर्क करे ।।।

 

LEAVE A REPLY