FARIDABAD : जिला स्तरीय वार्षिक ग्रीष्मकालीन किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर” का शुभारम्भ !

0
1482

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) आज ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” द्वारा जिला स्तरीय “बेल्ट प्रमोशन टेस्ट कार्यक्रम” में खिलाडियों को बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं “जिला स्तरीय वार्षिक ग्रीष्मकालीन किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर” का शुभारम्भ माननीय मुख्य अतिथि श्री दीप भाटिया, कार्यकारी उपाध्यक्ष ‘हरियाणा प्रदेश खेल परिषद्’ ने किया. इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंदर शर्मा, ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रभारी (पश्चिम) श्री संजय अरोड़ा; ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल एवं श्री नरेंदर सिंह उपस्थित थे.

‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के तकनिकी निदेशक राजेश कुमार गोले ने बताया की इस जिला स्तरीय “बेल्ट प्रमोशन टेस्ट कार्यक्रम” में 45 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर खिलाडियों ने शानदार किकबॉक्सिंग खेल का प्रदर्शन भी किया.  ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इन 45 खिलाडियों को किकबॉक्सिंग खेल की तकनिकी जानकारी भी दी गई एवं बेल्ट टेस्ट में सफलता प्राप्त खिलाडियों को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया.

येल्लो बेल्ट अभिनव सिंह, केशव वर्मा, गौतम बागड़ी, पप्पी, सिद्धार्थ, घनश्याम उपाध्याय, साहिल पराशर, आरव नैन, गोपाल सैनी आर्यन, निमिषा गौड़, दीपा, ओजस वशिष्ठ, अंश मेंदिरत्ता, पवन कुमार अतरी;

ऑरेंज बेल्ट अमित महाजन, शौर्य, अनन्य शर्मा, कनक सिंघल, तन्मय सिंघल, इशानी, गेविनप्रीत सिंह, युवराज, कृष कम्बोज, वस्वा कुमार;

ग्रीन बेल्ट – स्वास्तिक आहूजा, अभिषेक सिंह, पुनीत दहिया, वरुण धीमान;

ब्लू बेल्ट कपिल देव, सोनू खरलिया, यश, काम्या गोस्वामी;

ब्राउन बेल्ट ऋषभ मित्तल, अभिमन्यु मित्तल को दिया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीप भाटिया ने अपने सम्बोधन में फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की एवं या विश्वास दिलाया की जल्द हे किकबॉक्सिंग खेल हरियाणा सरकार की खेल निति में शामिल कर लिया जाएगा.

इस अवसर पर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षकों में राजेश कुमार गोले, सचिन कुमार, कुमारी रक्षा, छवि कुमार, नितेश नरवत, सचिन गोला, अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडी कुलदीप कुमार, भगीरथ शर्मा, उपस्थित थे.

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY