FARIDABAD : जागरण से लौट रहा व्यक्ति गिरा नहर में – गोताखोरों की टीम शव की तलाश में.

0
1445

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : 11 अप्रैल की देर रात जागरण से लौट रहे पवन नाम के व्यक्ति का पाँव फिसलने से नहर में गिरा। 55 वर्षीय पवन गुरुग्राम का रहने वाला था। पवन का शव गोताखोरों द्वारा बहुत खोजे जाने के बाद नहीं मिलने से नेवी की टीम को बुलवाकर पवन के शव को खोजने की तलाश शुरू कर दी. मृतक के दोस्तों के अनुसार कल रात जब वह जागरण से लौट रहे थे तो अचानक पवन को शौच के लिए नहर किनारे बैठना पड़ा।  जब बहुत देर तक पवन लौट कर नहीं आया तो उन्होंने नीचे जाकर देखा पवन वहां नहीं दिखाई दिया उन्होंने बताया की शायद पवन इस नहर में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गयी होगी।  फिलहाल अभी तक पवन के शव की तलाश जारी है. 

( रिपोर्ट जर्नलिस्ट अजय वर्मा ) 9716316892  

LEAVE A REPLY