FARIDABAD : – ग्रेटर फरीदाबाद में आज दिन दहाड़े बरेजा गाडी में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी।

0
2183

FARIDABAD : ओल्ड फरीदाबाद के समीप ग्रेटर फरीदाबाद में आज दिन दहाड़े बरेजा गाडी में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी। इस हत्या काण्ड की वजह से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गईं, इस घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस मौके पर पहुँच गईं और जांच में जुट गईं। हालाँकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका हैं, पुलिस की मानें तो मृतक के सिर के पीछे के हिस्से में गोली लगी हैं और उसे बिल्कुल नजदीक से गोली मारी गईं हैं।

यह वहीं गाडी हैं , जिसमें एक प्रॉपर्टी की गोली से मार कर हत्या कर दी हैं, इसके बाद यहाँ पर भीड़ एकत्रित हुई इसे देखनें के लिए , पुलिस की मानें, तो उन्हें करीब सवा चार बजे के करीब सूचना मिली की बरेजा गाडी में एक लाश पड़ी हैं, जिसके सिर में गोली लगी हुई हैं, सूचना के बाद जब वह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच गए और एक शख्स के सिर के पीछे के हिस्से में गोली लगी हुई हैं और गाडी में वह मृतक पड़ा हुआ हैं, इस घटना की सूचना उन्होनें अपने वरिष्ठ अधिकारी एसीपी यशपाल खटाना को दी और वह भी घटना स्थल पर पहुँच और साथ में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम भी मौके पर पहुँच गईं, पुलिस की सभी टीमें इस घटना क्रम की जांच में जुट गईं। उनका कहना हैं कि मृतक की पहचान हो गईं हैं और उसका नाम जगदीश हैं और खेड़ी कलां गॉंव का रहने वाला हैं और वह फिलहाल सेक्टर -17 के मकान नंबर 16 में रह रहा था। बताया गया हैं कि मृतक जगदीश बिल्डिंग मैटेरियल की सप्लाई करता था और साथ में प्रॉपर्टी का कारोबार भी करता था, लोगों ने यह भी बताया की मृतक अच्छे फैमली से तालुक रखता था, वहीँ पर उपस्थित लोगों ने बताया की यह गाडी इस स्थान पर दोपहर के एक बजे से ही खड़ा हैं, पुलिस की मानें, तो इस मृतक जगदीश के साथ उसके किसी साथी विश्वास घात किया हैं, इसकी हत्या कहीं पर करके इस साथ पर उसे गाडी सहित छोड़ गया हैं, उनका कहना हैं कि मृतक जगदीश की शव को बी. के अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं और हत्या काण्ड के प्रथम दौर में पुलिस अभी जांच कर रहीं हैं।

( REPORT BY JOURNALIST AJAY VERMA )

LEAVE A REPLY