FARIDABAD : केबिनेट की पांच घंटे चली अनौपचारिक बैठक हुई समाप्त – कई अहम् मुद्दों पर हुई चर्चा !

0
1080

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) : सूरजकुंड में आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में केबिनेट की मीटिंग हुई. करीब पांच घंटे चली इस मीटिंग में कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की गयी इस बैठक में केबिनेट के तमाम मंत्री मौजूद थे. इस बैठक में खास तौर पर सरकार के अब तक के ढाई साल के कार्यकाल पर विस्तार से चर्चा हुई और बाकी बचे कार्यकाल में मंत्रियो और सीएम द्वारा घोषित विकास कार्यो को समय अवधि के अंदर पूरा करने  पर रणनीति बनायी गयी. मंत्रियो को हिदायत दी गयी की वह जनता और कार्यकर्ताओ से मिलने का समय सुनिश्चित करे.

मंत्री ओपी धनकड़ ने बताया की 4 मई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा जिसमे जीएसटी बिल पास किया जा सकता है. विधायकों की नाराज़गी के सवाल पर उन्होंने कहा की सभी विधायक और मंत्री एकजुट है और कोई विरोधाभास नहीं है. उन्होंने बताया की 3 से 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा दौरे पर आएंगे और इस दौरे को लेकर भी चर्चा की गयी. 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY