FARIDABAD : केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया पासपोर्ट केंद्र का शुभारम्भ !!!

0
1266

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार फरीदाबाद के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा आज से शुरू हो गयी. केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधिवत रिब्बन काटकर और दीप प्रज्वलित करके पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ सीपीएस सीमा त्रिखा , फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और पासपोर्ट अधिकारी मौजूद थे. इस पासपोर्ट केंद्र के शुरू हो जाने से अब फरीदाबाद के लोगो को दिल्ली और गुडगाँव पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं जाना पडेगा जिससे उनके समय और पैसे की बचत होगी ।

फरीदाबाद के मुख्य डाकघर में आज  केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधिवत रिब्बन काटकर और दीप प्रज्वलित करके पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ सीपीएस सीमा त्रिखा , फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और पासपोर्ट अधिकारी मौजूद थे. पिछले कई सालो से लोग फरीदाबाद में पासपोर्ट केंद्र स्थापित करने की मांग कर रहे थे लेकिन आखिरकार फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से फरीदाबाद के लोगो को पासपोर्ट केंद्र का तोहफा मिल ही गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का धन्यवाद करते हुए कहा की अब लोगो को पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली और गुडगाँव नहीं जाना पड़ेगा और अब उन्हें फरीदाबाद में ही घर बैठे 21 दिन में पासपोर्ट मिल जाएगा। उन्होंने कहा की लोकल स्तर पर पासपोर्ट केंद्र की स्थापना होने से विचौलिये और दलालो की ज़रूरत लोगो को नहीं पड़ेगी और आसानी से उनका पासपोर्ट बन जाएगा। वहीँ इस मौके पर इस क्षेत्र की विधायिका एवं सीपीएस सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री हरियाणा , केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का तहेदिल से धन्यवाद किया।

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY