FARIDABAD : ओल्ड फरीदाबाद में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया 1 करोड़ 16 लाख की पार्किंग के निर्माण का शुभारंभ !!!

0
1485

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : ओल्ड फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों और व्यापारियों को गंदगी और पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए सेक्टर 18 की पुरानी चुंगी पर पार्किंग के मेगा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया। 1 करोड़ 16 लाख की लागत से बनने जा रही इस पार्किंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया। इस पार्किंग के बनने से कई सेक्टरों और ओल्ड फरीदाबाद के निवासियों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही कूड़े के विशाल ढ़ेर साफ होने से गंदगी से भी छुटकारा मिल पाएगा।

इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि ये प्रोजेक्ट साफ और स्वच्छ फरीदाबाद की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में बड़ी मार्केट और भीड़भाड़ को देखते हुए पार्किंग की भी बड़ी समस्या थी जिसका अब समाधान हो जाएगा। विपुल गोयल ने कहा कि पानी,सड़क,बिजली,सीवर जैसी समस्याओं को दूर करते हुए वो फरीदाबाद के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश नागर,मुकेश शास्त्री राव महेंद्र ,प्रवेश मेहता,अशोक गोयल, पवन खन्ना,मनीष राघव,एडवोकेट कमाल सैनी,रंजीत सिंह भाटी के अलावा पार्षद नरेश नंबरदार,सुभाष आहूजा,एमसीएफ के कई अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

( REPORT BY AJAY VERMA 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY