FARIDABAD : एमएसजी की नई फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का दूसरा पोस्टर जारी !!!

0
977

 TODAY EXPRESS NEWS  ( रिपोर्ट – सौरभ शर्मा  ) एमएसजी सीरीज की फिल्म ‘हिंद का नापाक को जवाब’ की सुपर कामयाबी के बाद सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख रॉक स्टार बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां की नई कॉमेडी फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का दूसरा पोस्टर भी जारी हो गया है, जो कि ऊर्जा से ओतप्रोत नजर आ रहा है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था। उल्लेखनीय है कि एमएसजी सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म का भी पिता-पुत्री की जोड़ी, यानी संत राम रहीम गुरमीत सिंह इंसां और हनीप्रीत इंसां ने डायरेक्शन किया है। ‘जट्टू इंजीनियर’ भले ही एक काॅमेडी फिल्म है, लेकिन इसमें हास्य-व्यंग्य एवं संवेदना के जरिये सामाजिक संदेश देने की कोशिश की होगी।

‘जट्टू इंजीनियर’ की कहानी एक ऐसे गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो कि काफी पिछड़ा है। वहां स्कूल तो है, लेकिन अध्यापक नहीं। गांव में अशिक्षा के साथ बेरोजगारी और नशे का बोलबाला है। इस गांव के बाशिंदे आलसी होने के साथ-साथ नशेड़ी भी हैं, जिससे गांव में गंदगी का भ्ी अंबार है। फिल्म के मुख्य हीरो डॉ. एमएसजी एक जट्टू इंजीनियर, यानी एक राजपूत टीचर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में दिखाया जाएगा कि वह किस तरह से इस गांव के स्कूल में आकर ग्रामीणों को सुधारते हैं। खास बात यह है कि 19 मई को रिलीज होने जा रही यह फिल्म केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी प्रमुखता से रेखांकित करेगी।

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY