फरीदाबाद : गुरूवार को पर्वतिया कॉलोनी स्थित कुमाउ मंदिर वाली गली में रहने वाली महिलाओं ने सीवर ओवरफ्लो व पीने के पानी की समस्या काे लेकर प्रदर्शन किया और मेयर को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों से पिछले एक सालों से शिकायत की जा रही है लेकिन समाधान अभी तक नहीं हुआ है। गलियों में सीवर का पानी ओवरफ्लो होने से लोगों को परेशानी हो रही है। नवीन सैनी ने बताया की हमारी ये समस्या काफी समय से चल रही है एन आई टी विधान सभा क्षेत्र के विधायक नागेन्द्र भड़ाना के चक्कर काट काट कर थक गए अगर हमारी सीवर की समस्या जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम एक बड़ा पर्दशन करेगे I
स्थानीय निवासी उमेश देवी, उमा देवी, गुड्डी देवी, मनजीत कौर, परमीला, मीनू, सरोज ने बताया कि पर्वतिया कॉलोनी मेंं सीवर ओवरफ्लो की समस्या काफी ज्यादा है। गंदे पानी से निकलने वाली बदबू से लोग परेशान है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। नगर निगम अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद सीवर लाइनों की सफाई का काम नहीं किया जाता है। पूरी सीवर लाइन जाम पड़ी हुई है। इसे साफ करने के लिए सुपर सकर मशीन की जरूरत है। वहीं पीने के पानी की स्थिति भी काफी बेकार है। गर्मियों के दिनों में तो एक एक हफ्ते तक पीने का पानी नहीं आता है। लोगों को प्राइवेट टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस बारे में स्थानीय पार्षद को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। लोगों ने पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद हमेशा कोर्ट में बैठी रहती है। जब लोग शिकायत करते है तो वह उन पर गौर नहीं करती है। गुरूवार को सभी महिलाओं ने मेयर सुमन बाला को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की बात कही। इस पर मेयर सुमन बाला ने लोगों को आश्वावसन दिया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द करवा दिया जाएगा।