FARIDABAD : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया 80 लाख की लागत से बनने वाले आरएमसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ !

0
1483

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16 में आरएमसी रोड का उद्घाटन करते वक्त कहा कि इस साल के अंत तक सड़क, बिजली ,पानी जैसे बुनियादी कामों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उद्योग मंत्री ने सेक्टर 16 से सेक्टर 17 टी प्वॉइंट तक 80 लाख की लागत से बनने जा रहे आरएमसी रोड का उद्घाटन किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि इस रोड के निर्माण से स्थानीय निवासियों को बरसात के मौसम में जलभराव से समस्या से भी निजात मिल जाएगी। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं । उन्होने कहा कि उन्होने फरीदाबाद विधानसभा में सेक्टरों और कॉलोनियों सभी जगहों पर एक समान रफ्तार से काम चल रहे हैं। विपुल गोयल ने कहा कि पहले की सरकारों में मुहूर्त के बाद काम पूरा होने के लिए जनता इंतजार करती रहती थी लेकिन अब काम को निश्चित समय पर पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दृढ संकल्प के साथ पूरा किया जाता है। विपुल गोयल ने कहा कि बुनियादी समस्याओं पर काम पूरा करने के साथ युवाओं को रोजगार दिलाना भी उनकी प्राथमिकताओं में है। इस मौके पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,पार्षद सुभाष आहूजा,छत्रपाल,नरेश नंबरदार,मुकेश शास्त्री ,एलपीसिंह, केपी ठाकुर ,एसके टंडन,राजेश नागर,सतपाल डागर,सोम मल्होत्रा,सुनीता बेदी,हरपाल चौधरी और अर्जुन डागर समेत सैंकडों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

 

(  REPORT BY  AJAY VERMA & RAJA PATEL  ) 971 631 6892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY