FARIDABAD : आचार्य मनोज पाण्डे के परिवार ने दी आत्मदाह की धमकी – कैंडल मार्च में उमड़ा जनसैलाब !!!

0
1067

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD :  भारतीय प्रवासी परिषद के नेतृत्व में फरीदाबाद की सारी संस्थाएं बी के चौक पर आचार्य मनोज पाण्डे के साथ हुई सरेआम लूटपाट व मारपीट मामले में कैंडल मार्च के लिए समर्थन में सडक पर आ गये। इस मौके पर आचार्य मनोज पाण्डे के परिवार ने आरोप लगाया कि अभी तक सुरेन्द्र अग्रवाल, महेश पंसारी, बांके, हेमू जैन, रविन्द्र भडाना, मनीष गुप्ता और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अगर जल्दी ही इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो हमारा पूरा परिवार पुलिस आयुक्त के कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेगा।  आचार्य मनोज पाण्डे के परिवार ने आरोप लगाया कि ये लोग हमारे परिवार पर फैसले का दबाव बना रहे है और बार बार हमें धमकियां दी जा रही है।

 
इस मौके पर भारतीय प्रवासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय तिवारी, राष्ट्रीय सचिव पंकज सिंह  और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप राणा ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्दी ही सभी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो हम लोग महापंचायत करके दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर भारतीय प्रवासी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव और संरक्षक संजीव कुशवाह ने कहा कि प्रवासी की सुरक्षा के लिए हमारी मुहिम अब बंद नहीं होगी और हम लोग र्इंट का जवाब पत्थर से देंगे। हमारी लडाई अत्याचार और गुण्डागर्दी के खिलाफ है। अगर किसी ने भी दोषियों का साथ दिया तो हम लोग समाज से उसका बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर भारतीय प्रवासी परिषद के राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष डा. कुंदन सिंह, बबलू तिवारी, रोजी पण्डित आदि सैकडों पदाधिकारी मौजूद थे। 
 
इस मौके पर  मौजूद विश्व ब्राहम्ण संघ, दिल्ली एनसीआर संगठन सचिव मनीष शर्मा, अखिल भारतीय ब्राहाम्ण सभा से सुरेश शर्मा बबली, एडवोकेट ओ पी शर्मा, पूर्वाचंल एकता परिषद के महासचिव यशवंत मौर्य, लीव फॉर नेशन गौरक्षा संगठन से अनिल कौशिक, नवप्रयास सेवा संगठन से सतीश यादव, भोपूरी अवधी समाज, कुशवाह समाज से ब्रहामदेव कुशवाह, कन्हैया कुशवाह, राम जी कुशवाह, अखिल भारतीय मौर्य महासभा डा. आशीष मोर्य, डा. शशिंकांत कुशवाह, रामेशवर कुशवाह, गजेन्द्र कुशवाह, व अहीद व यादव महासभा से राम अवतार यादव, हरी बाबू यादव, वोटर्स पार्टी से सहीराम रावत, अतुल सचदेवा,  समाजसेवी रोजी पण्डित, अमर जीत रंधावा, गंगेश तिवारी, माया शर्मा, मानव , राजबाला शर्मा, चित्रा शर्मा, जनहित एकता परिषद सचिन तंवर, हनी बक्षी, जनहित धमार्थ सेवा समिति से बहादुर कुशवाह, छठ पूजा समिति से गणेशी राय, आनंद राय, टिंकु जायसवाल, मुनेश पण्डित, सृष्टि बचाओ से से संतोष शर्मा, महेन्द्र एहलावत, झम्मन लाल शर्मा, कोली समाज से धर्मपाल कोली, जगदीश नेता, बाबूलाल, शम लाल, सुनीता देवी, विनोद, रामचंदर, किशन, माधवी सक्सेना, अफजल खान, कुलदीप चावला, गुडडी बधैल, प्रताप बघेल, किशोरी बघेल, बबीता, कविता, नरेश, लल्लन साहनी, कमल सैनी, डा. रमेश लाल, चरम सिंह आदि सैकडो की तादात में उपस्थित लोगों ने मनोज पाण्डे के साथ हुई अत्याचार की कटु शब्दो में निंदा की।

( REPORT BY AJAY VERMA 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY